Law Gyata

Get Solution for Every Problem

रविवार, 9 मई 2021

अपनी जमीन कैसे देखे?। खसरा क्या है (WHAT IS KHASRA)?। खतौनी क्या है (WHAT IS KHATAUNI)?। HOW TO SEE YOUR LAND?



अपनी जमीन कैसे देखे?


भारत मे अपनी जमीन के बारे में जानना हो तो तहसील में जा के पता लगाना बढ़ता है जो एक मुश्किल और लंबी तरीका है जो आज के डिजिटल युग मे सभी को हर एक जानकारी अपने उंगलियो में चाहता है । और यह जरूरी भी है कि हर एक व्यक्ति को अपने जमीन की जानकारी आसानी से और घर बैठे मिल जाये तो क्या बात है। भारत मे आज कल जमीन विवाद बढ़ते ही जा रहे है जो कि एक जानकारी का न हो पाना ही है। तो चलिए जानते है कि हम कैसे अपने जमीन की जानकारी ऑनलाइन देख सकते है। आज के समय मे सभी राज्यों ने यह व्यवस्था किया है कि आम आदमी आसानी से अपने जमीन की जानकारी प्राप्त कर सके।


खसरा क्या है (WHAT IS KHASRA)?

खसरा एक प्रकार का दस्तावेज है जो कि भूमि के स्वामी के बारे में बताता है कि यह जमीन किसके नाम से है और भूमि का क्या क्षेत्र फल और उससे समन्धित जानकारी दिया गया होता है। भूमि स्वामी को सरकार एक नम्बर अलॉट कर देती है जिससे सरकारी रिकॉर्ड में इसी नम्बर से आप अपने जमीन की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
खतौनी क्या है (WHAT IS KHATAUNI)?
खतौनी भी खसरा की तरह ही भूमि की एक दस्तावेज है जहाँ पर भूस्वामी की हर एक जानकारी एक ही स्थान पर दिया जाता है।

अपनी जमीन कैसे देखे (HOW TO SEE YOUR LAND)?

अपनी जमीन की जानकारी प्राप्त करना है तो सबसे पहले आप को अपने राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । अधिकतर सभी राज्य की वेबसाइट का तरीका एक जैसा ही है आज यहां पर हम आप को उत्तर प्रदेश राज्य की वेबसाइट http://upbhulekh.gov.in/ पर विजिट करते है। आप के सामने होम पेज खुल जायेगा । जो नीचे दिए गए पिक्चर जैसा ही खुलेगा।


इस पेज पर आप को कई प्रकार के टेब और ऑप्शन मिलेंगे जो इस प्रकार से होंगे।
राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जाने
भूखंड/गाटे का यूनिक कोड जाने
भूखंड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जाने
भूखंड/गाटे की विक्रय स्थिति जाने
खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखे
खतौनी अंश निर्धारण की नक़ल देखे


आप इन विकल्पों पर जैसे ही क्लिक करेगे आप के सामने एक नया पेज खुल जाता है। यदि आप खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल पर क्लिक करते है, तो आपके सामने कैप्चा कोड को भरने के लिए पेज खुल जायेगा जैसे ही आप कैप्चा कोड आप भरने के बाद ही इस प्रकार का पेज खुलेगा |


इस पेज पर आपको अपने जनपद, तहसील और ग्राम का नाम या कोड को डालना होगा |


अब आपके सामने इस प्रकार का पेज खुले गा जहा पर आप खसरा नम्बर को भरने का विकल्प सामने आएगा।


जब आप खसरा नम्बर भरने के बाद आप खोज पर

क्लिक करते है उसके बाद आपको पूरी जानकारी दिखने लग जायेगी| इसी तरह से आप होम पेज पर दिए गए सभी विकल्पों का प्रयोग कर सकते है |


अन्य राज्य (OTHER STATES)

आप के सुविधा के लिए विभिन्न राज्यो के वेबसाइट की लिंक यहां पर दे रखे है जहाँ पर आप जा कर अलग अलग राज्यो के जमीन की जानकारी प्राप्त कर सकते है।



राज्य वेबसाइट
उत्तरप्रदेश (UP) भूलेख http://upbhulekh.gov.in/
मध्यप्रदेश (MP) भूलेख https://mpbhulekh.gov.in/Login.do
छत्तीसगढ़ (CG) भूलेख https://bhuiyan.cg.nic.in/
ओडिशा भूलेख http://bhulekh.ori.nic.in/RoRView.aspx
हरियाणा भूलेख https://jamabandi.nic.in/
केरला भूलेख http://erekha.kerala.gov.in/
आँध्रप्रदेश भूलेख https://meebhoomi.ap.gov.in/Home.aspx
बिहार भूलेख http://lrc.bih.nic.in/ror.aspx
उत्तराखंड भूलेख http://bhulekh.uk.gov.in/Bhulekh/
तमिलनाडु भूलेख https://eservices.tn.gov.in/eservicesnew/index.html
कर्नाटक भूलेख https://www.landrecords.karnataka.gov.in/service22/













कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें