उत्तर प्रदेश ई पास (UP EPASS) क्या है
कोरोना की वजह से पूरा भारत और १९५ देश ग्रसित है। इस महामारी से बचने के लिए , सरकार ने पुरे भारत वर्ष में लॉक डाउन कर दिया है। इस लॉक डाउन में किसी भी व्यक्ति को जरुरी चीजों और कार्यो में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े इस वजह से देश की राज्य सरकार ने लोगो की सहायता के लिए नए -नए कानून बना रही है। इस महामारी से लड़ने के लिए राज्य सरकार लोगो की सहायत के लिए ई पास की व्यवस्था की है जिसके जरिये आप ऑनलाइन ई पास प्राप्त कर सकते है। इस ई पास प्राप्त करने के लिए आप को कुछ नियमो का पालन करना पड़ेगा। ई पास प्राप्त करने के बाद आप प्राप्त ई पास के अनुसार कही भी जा सकते है।
Post Contents
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें