Law Gyata

Get Solution for Every Problem

शुक्रवार, 25 जून 2021

Tax Saver Fixed Deposit || टैक्स सेविंग के लिए करनी है FD तो इन बैंकों में मिलेगा 6.75% तक का ब्याज

Tax Saver Fixed Deposit

टैक्स सेविंग के लिए करनी है FD तो इन बैंकों में मिलेगा 6.75% तक का ब्याज


यह सरकारी बैंक है 

यूनियन बैंक :- इस बैंक में टैक्स सेवर एफडी कराने पर आपको 5.55 परसेंट साल का इंटरेस्ट मिलेगा यदि आप सीनियर सिटीजन है तो यही इंटरेस्ट रेट 6.05 परसेंट मिलेगा

केनरा बैंक:- यदि आप कैनरा बैंक में टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट खुलवाना चाहते हैं तो 5.5% का साल का इंटरेस्ट आपको मिलेगा यदि सीनियर सिटीजन करता है तो इसे 6 परसेंट का इंटरेस्ट सालाना मिलेगा


 बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब एंड सिंध बैंक

 इन दोनों बैंकों में भी आपके सेवर एफडी खुलवा आते हैं तो आपको 5.30% का इंटरेस्ट मिलेगा यदि सीनियर सिटीजन होता है तो 5.8% इंटरेस्ट रेट मिलेगा


 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 

 यदि आप टैक्स सेवर एफडी करवाते हैं तो आपको 5.40 परसेंटेज सालाना का ब्याज मिलता है यदि यही सीनियर सिटीजन होगा 6.20 परसेंटेज का ब्याज मिलेगा 


यदि यही हम प्राइवेट बैंकों की बात करें तो उस में से कौन बेस्ट रिटर्न देगा तो हम उसको सबसे पहले


 यस बैंक को रखेंगे जो टैक्स सेवर एफडी पर 6.50 %  का ब्याज सालाना का देता है और सीनियर सिटीजन को 7.25 परसेंटेज का ब्याज देता है 


प्राइवेट बैंक में हम आरबीएल बैंक और डीसीबी बैंक को भी देख सकते हैं जहां पर टैक्स सेवर एफडी पर 6.50 परसेंटेज के ब्याज मिलता है और सीनियर सिटीजन को 7 परसेंट की ब्याज देता है 



हम इस लिस्ट में कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक को भी रखते हैं जो हमें अच्छा रिटर्न देते हैं


 उसमें से है उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक जो टैक्स सेवर एफडी पर 6.75 % इंटरेस्ट रेट सालाना कर देता है और सीनियर सिटीजन के लिए 7.25 परसेंटेज इंटरेस्ट रेट सालाना देता है 


इसी लिस्ट में एक और जना स्मॉल फाइनेंस बैंक जो 6.5 % सालाना का ब्याज टैक्स सेवर एफडी पर देता है और सीनियर सिटीजन को 7 परसेंट

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें