Law Gyata

Get Solution for Every Problem

मंगलवार, 29 जून 2021

हर्ष फायरिंग और हवाई फायरिंग में क्या होता है अंतर जाने से जुड़े सभी नियम

हर्ष फायरिंग और हवाई फायरिंग में क्या होता है अंतर जाने से जुड़े सभी नियम 

 हर्ष फायरिंग अक्सर आप शादी विवाह, जश्न के मौके पर आपने एक दूसरे से कहते सुना होगा।  हर्ष फायरिंग केवल भारत में ही नहीं , अधिकतर सभी देशों में  किया जाता है। इसी प्रकार हवाई फायरिंग भी कई मौकों पर किया जाता है। चलिए हम आज इस लेख में जानते हैं कि हवाई फायरिंग और हर्ष फायरिंग में क्या अंतर है और क्यों दोनों ही गैरकानूनी है।

 हर्ष फायरिंग

 हर्ष फायरिंग  को इंग्लिश में सेलिब्रेट गन फायर कहते हैं ।हर्ष फायरिंग किसी खुशी के मौके पर जैसे शादी विवाह , बर्थडे पार्टी जैसे मौकों पर होना आम बात है। कुछ डेवलप्ड कंट्री में न्यू ईयर या क्रिसमिस  जैसे मौकों पर हर्ष फायरिंग किया जाता है। भारत में अधिकतर शादी में हर्ष फायरिंग किया जाता है। इस  हर्ष फायरिंग के कारण भारत में ही नहीं कई अलग-अलग देशों में लोगों को गोली लगने की वजह से मृत्यु हो जाती है। ज्यादातर में देखा जाता है , हर्ष फायरिंग अचानक होती है । जिसकी वजह से यदि किसी को गोली लग जाती है, तो उस व्यक्ति को जल्दी इलाज नहीं मिल पाता।  जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो ही जाती है। इसके अलावा हर्ष फायरिंग की वजह से कई बार घरों को भी नुकसान पहुंचता है।

क्या होता है हवाई फायरिंग

हवाई फायरिंग हर्ष फायरिंग से बहुत ही अलग है हवाई फायरिंग सुरक्षा के मकसद से किया जाता है। कई बार हवाई फायरिंग मौज मस्ती के लिए भी लोग करते हैं अभी हाल ही में CAA  विरोध करने के दौरान शाहीन बाग में एक युवक गन को हवा में लहराते हुए हवाई फायरिंग करता है। यहां पर जो युवा ने हवाई फायरिंग किया था यह सुरक्षा व्यवस्था को बिगाड़ने या भंग करने के मकसद से किया गया था। इसलिए इस युवा को गिरफ्तार कर लिया गया और यह गैरकानूनी था । 


अभी यहीं पर हम दूसरा उदाहरण लेते हैं जब जम्मू-कश्मीर में वहां के कुछ लोग, हमारे सैनिकों  पर पत्थर मार रही होती है, तो हमारे सैनिक उन्हें तितर-बितर करने के लिए । हवाई फायरिंग करते हैं,  यह हवाई फायरिंग कानून के तहत किया जाता है। लेकिन यदि हवाई फायर से किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है, तो उस पर एक्शन जरूर लिया जाता है।


 हम निष्कर्ष देखें तो हर्ष फायरिंग और हवाई फायरिंग दोनों ही गैर कानूनी है , लेकिन हवाई फायरिंग यदि सुरक्षा की दृष्टि से किया गया है तो यह कानून के तौर पर मान्य माना जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें