Law Gyata

Get Solution for Every Problem

बुधवार, 19 अगस्त 2020

CLAT परीक्षा क्या है? I CLAT Exam Pattern I CLAT Eligibility I CLAT Full Form I CLAT Exam Fees

CLAT परीक्षा क्या है?



CLAT परीक्षा उन छात्रों द्वारा दिया जाता है जो अपना करियर कानून के क्षेत्र में बनाना चाहते है। जैसे डॉक्टर और इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए छात्र NET और JEE परीक्षा देते है उसी प्रकार विधि क्षेत्र में विधि कॉलेज में एडमिशन के लिए छात्र को CLAT का परीक्षा देना पड़ता है। यह परीक्षा उन लोगो के लिए है जो वकालत के पेशे में जाना चाहते है। CLAT का फुल फॉर्म कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट ( Common Law Admission Test) और इसे हिंदी में सामान्य विधि प्रवेश परीक्षा के नाम से जानते है।भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे विधि विश्व विद्यालय में स्नातक LLB या BA LLB में एडमिशन ले सकते है।


Post Content

1.CLAT परीक्षा
2.CLAT परीक्षा के लिए योग्यता
3.CLAT प्रवेश परीक्षा में पूछे जाने वाले विषय
4.CLAT द्वारा प्रवेश देने वाले विश्व विद्यालय

1.CLAT परीक्षा


CLAT परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो पूरे भारत मे कराई जाती है। जिसके द्वारा नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में प्रवेश लिया जाता है। यह परीक्षा Consortium of National Law University द्वारा कराई जाती है साल में केवल एक बार जो UG और PG के एड्मिसन के लिए।

Suggested read: चेक बाउंस क्या होता है? I Cheque Bounce होने पर क्या करें ?

2.CLAT परीक्षा के लिए योग्यता


यदि आप का ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में है या आप का ग्रेजुएशन पूरा हो चुका है तो आप इस परीक्षा के लिए योग्य है।जो कि तीन वर्षीय LLB कोर्स में एडमिशन के लिए है।
Suggested read:
यदि आप ने ग्रेजुएशन नही किया है तो भी आप इस एग्जाम को दे सकते है लेकिन आप को 12वी की परीक्षा पास हो। जो 5 वर्षीय कोर्स होगा जो BA LLB, B Com LLB या BBA LLB जैसे कोर्स के लिए होता है।

नियुनतम मार्क्स जरूरी प्रवेश परीक्षा के लिए


45% मार्क्स जनरल और ओबीसी कंडीडेट के लिए
40% मार्क्स SC / ST के लिए

कोई आयु सीमा नही है प्रवेश परीक्षा के लिए।
Suggested read:तलाक के मामलों में गुजारा भत्ता देने से पति कैसे बचें ?

3.CLAT प्रवेश परीक्षा में पूछे जाने वाले विषय


इस परीक्षा को ऑनलाइन तरीके से कराया जाता है जो कि 2 घन्टे का समय निर्धारित कियक गया है। इस परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाते है जो अलग अलग 5 भागो में बाटे गए है जो इस प्रकार से है।

लीगल एप्टीट्यूड - 35-40 प्रश्न

जनरल अवेर्नेस - 35-40 प्रश्न

लॉजिकल रिजनिग- 25-30 प्रश्न

इंग्लिश लैंग्वेज- 25-30 प्रश्न

क्वांटिटेटिव एट्टीट्यूड- 15-20 प्रश्न

नेगेटिव मार्किग- 0.25 मार्क्स हर एक गलत उत्तर पर

हर एक प्रश्न का सही उत्तर पर 1 मार्क्स और हर एक प्रश्न के गलत उत्तर पर 0.25 मार्क्स काटा जाएगा। पूरे 120 मिनट्स दिए जाएंगे
Suggested read:7 Tips for lawyer to reduce stress level and increase performance

4.CLAT परीक्षा के लिए एप्पलीकेशन फीस

जनरल और ओबीसी - Rs. 4000
ST और SC - Rs.3500
Suggested read:6 Tips to Improve Legal Drafting in hindi

5.CLAT द्वारा प्रवेश देने वाले विश्व विद्यालय

1 नेशनल लॉ स्कुल ऑफ़ इंडिया युनिवर्सिटी बंगलुरु
2 नालसर युनिवर्सिटी ऑफ लॉ हैदराबाद
3 पश्चिम बंगाल नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ जयुरिडीकल साइंसेस कोलकता
4 राष्ट्रीय कानून संस्थान विश्वविद्यालय भोपाल
5 राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालय जोधपुर
6 हिदाय्तुल्ला नेशनल लॉ युनिवर्सिटी रायपुर
7 गुजरात नेशनल लॉ युनिवर्सिटी गांधीनगर
8 डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय लखनऊ
9 राजीव गांधी नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ लॉ पटियाला
10 चाणक्य नेशनल लॉ युनिवर्सिटी पटना
11 नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ एडवांस लीगल स्टडीज कोची
12 राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालय कटक
13 नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ रांची
14 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय और न्यायिक अकादमी गुवाहाटी
15 दामोदरम संजीववादी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय विशाखापत्तनम
16 तमिलनाडु नेशनल लॉ स्कूल त्रिचुरापल्ली


Suggested read:

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें