म्यूच्यूअल फंड क्या होता है ?What is Mutual Fund in Hindi?
हम देखते हैं कि शेयर मार्केट में शेयर को खरीदने के लिए आपको अच्छी जानकारी होना चाहिए यदि आपके पास अच्छी जानकारी नहीं है शेयर को खरीदने की लिए या आपको शेयर मार्केट में रिस्क नहीं लेना चाहते और ज्यादा रिटर्न कमाना चाहते हैं तो आपके लिए म्यूचुअल फंड एक अच्छा ऑप्शन है क्योंकि यहां पर अच्छी नॉलेज रखने वाले प्रोफेशनल म्यूच्यूअल फंड को मैनेज करते हैं जिससे हमें अच्छा रिटर्न मिल जाता है और रिस्क भी कम रहता है फिर भी हम कंपेयर करें बैंक की एफडी से तो यहां पर हमें बहुत अच्छा रिटर्न मिलता है ।
अब हम बात करते हैं म्यूचुअल फंड काम कैसे करता है
यहां पर कई सारे लोग एक म्यूच्यूअल फंड कंपनी को बहुत बड़ा फंड छोटे-छोटे निवेश के रूप में देते है । जिसकी वजह से यहां पर रिस्क कम हो जाता है क्योंकि यहां पर जो फंड दिया जाता है कई लोगों के द्वारा वह सब में डिसटीब्यूट हो जाता है यहां पर निवेशकों का पैसा एक स्थान पर जमा किया जाता है , इसे हम फंड कहते हैं उस फंड को AMC ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी इस फण्ड को मैनेज करती है। ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी कई सारे म्यूच्यूअल फंड स्कीम को लॉन्च करती है और उनमें कई सारे प्रोफेशनल एसेस्ट मैनेजमेंट मैनेजर होते हैं जो उन सभी फंड को मैनेज करते हैं
म्यूचुअल फंड में कोई भी निवेश कर सकता है और यहां कम पैसे में भी निवेश किया जा सकता है न्यूनतम हम ₹500 या ₹100 से भी निवेश कर सकते हैं म्यूचुअल फंड में भारत के निवासी भी कर सकते हैं और NRIभी म्यूचुअल फंड में आसानी से निवेश कर सकते हैं म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए आप अपने बच्चे के नाम से या खुद के नाम से या अपने जीवनसाथी के नाम से भी निवेश कर सकते हैं। यदि आप अपने बच्चों के नाम से करते हैं ,और उसकी उम्र 18 वर्ष से कम होती है तो इस स्थिति में आपको अपनी जानकारी देनी पड़ती है। इतना ही नहीं एक पार्टनरशिप फर्म कंपनी एलएलपी ट्रस्ट म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर सकती है
चलिए हम जानते हैं कि भारत में कितने प्रकार के मुचल फंड है
इक्विटी म्युचुअल फंड ( Equity Mutual Fund)
डेट म्युचुअल फंड (Debt Mutual Fund)
हाइब्रिड म्युचुअल फंड (Hybrid Mutual Fund)
अब चले हम जानते हैं कि इक्विटी म्यूचुअल फंड क्या है, डेब्ट म्यूचुअल फंड क्या है , हाइब्रिड म्युचुअल फंड क्या है
इक्विटी म्युचुअल फंड
सबसे पहले हमें स्टार्ट करते हैं इस स्कीम के तहत जो हमारी ऐसी होती है डायरेक्ट शेयर मार्केट में पैसा लगाती है जहां पर रिस्क ज्यादा होता है लेकिन यदि इसको हम ज्यादा समय के लिए रखते हैं इस पर रिटर्न भी बहुत अच्छा मिलता है इस स्कीम का रिटर्न शेयर मार्केट पर निर्भर करता है इसको कम से कम 10 साल से 15 साल के लिए खरीदा जाना चाहिए इक्विटी म्यूचुअल पर स्क्रीन के भी अलग-अलग प्रकार होते हैं
चलिए अब हम जानते हैं डेब्ट म्यूच्यूअल फंड के बारे में
इस म्यूच्यूअल फंड स्कीम में जो पैसा लगाया जाता है निवेश के लिए वह सिक्योरिटी गवर्नमेंट बॉन्ड फिक्स डिपाजिट डिवेंचर आदमी लगाया जाता है जहां पर हमारे देश डायरेक्ट स्कीम के अपेक्षा बहुत कम होते हैं लेकिन फिक्स डिपाजिट की तुलना में इसका रिटर्न बहुत अच्छा होता है
चलिये हम जानते हैं हाइब्रिड म्युचुअल फंड स्कीम के बारे में
इस म्यूच्यूअल फंड स्कीम में इक्विटी और डेट दोनों को मिलाकर जब हम निवेश करते हैं इसमें हमें परसेंटेज डिसाइड किया जाता है कि 75% इक्विटी में 25% गिफ्ट में या रिवर्स परसेंटेज भी हो सकता है इसे हम हाइब्रिड म्युचुअल फंड स्कीम करते हैं
जब भी हम म्यूच्यूअल फण्ड खरीदते है , तो हमें म्यूचुअल फंड के एक्सपेंस रेशियो का भी ध्यान देना चाहिए
एक्सपेंस रेशियो यह होता है कि जो उसका फंड मैनेजर होता है उसे मैनेज करता है तो उसके कुछ खर्चे भी होते हैं उन खर्चों को निकालने के लिए निवेशकों से कुछ परसेंटेज एक्सपेंस के रूप में या म्यूचुअल फंड के चार्ज के रूप में हमसे चार्ज करती है वह कुछ भी हो सकता है कई सारे फण्ड ऐसे हैं जिसमें आपको 1.05% या 0. 5 % तक आपको मुचल फंड चार्जेस एक्सपेंस charges देना पड़ता है।
चलिए अब हम जानते हैं कि है कि म्यूचुअल फंड में कैसे निवेश करें
इसके लिए आपको कई सारे ब्रोकर हैं जैसे Groww , Zerodha, Upstock, एंजल ब्रोकिंग प्लेटफार्म है, जिसके माध्यम से म्यूच्यूअल फंड खरीद सकते हैं।
यदि आप zerodha में अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें।
यदि आप Groww से म्यूचल फंड खरीदना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें मैं आपको suggest करूंगा। यदि आप केवल में म्यूच्यूअल फण्ड खरीदना चाहते हैं तो आप ग्रो ऐप का यूज करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें