प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है और इसमें हम कैसे आवेदन कर सकते है?
आम जनता को ध्यान रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी की सामाजिक सुरक्षा को देखते हुए 3 योजनाओं का शुभारंभ 9 मई 2015 को किया पहली योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना दूसरी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तीसरी अटल पेंशन योजना है ।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जो 1 जून 2015 से शुरू किया गया है यह मात्र ₹330 प्रतिवर्ष प्रीमियम के भुगतान पर आम आदमी को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करता है इसमें प्रीमियम का भुगतान करना भी बहुत आसान है। जो हमारे बैंक से ऑटो डेबिट हो जाता है भारत में आज भी 80 से 90% लोगों के पास कोई बीमा कवर नहीं है इसको प्रधानमंत्री जी ने ध्यान रखते हुए इन सभी बीमा सुरक्षा योजना को लाये है। इस योजना के तहत ₹200000 का लाइफ इंश्योरेंस यानी जीवन बीमा होता है यदि उस व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो यह बीमा उसके फैमिली वालों को देय होगी। 18 से 50 वर्ष के व्यक्ति सेविंग अकाउंट धारक के अकाउंट से प्रतिवर्ष रिन्यूएबल ₹330 का प्रीमियम भरकर उठा सकते हैं ।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ
इस योजना के तहत यदि ने व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार वालों को ₹200000 की राशि दिया जाता है। लेकिन इस बीमा योजना में मेच्योरिटी अमाउंट कुछ भी नहीं मिलता। यह एक टर्म लाइफ इंश्योरेंस है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को आप किसी भी बैंक में पोस्ट ऑफिस में या नेट बैंकिंग के द्वारा आप खुलवा सकते हैं।
पात्रता की शर्तें
1.आवेदन कर्ता का आयु 18 से 50 साल के बीच में होना चाहिए।
2. आज आवेदक के पास आधार कार्ड और बैंक खाते होना चाहिए।
बीमा की समाप्ति
जीवन बीमा कवर इन किसी भी परिस्थिति में समाप्त हो सकता है।
1. आवेदक की उम्र 55 वर्ष पूरी हो चुकी हो
2.यदि अपना बैंक बंद कर चुका हूं या उस व्यक्ति तक करता ने 1 से अधिक एकाउंट में लाभ ले रहा।
निष्कर्ष
केवल ₹330 में के प्रति वर्ष वार्षिक प्रीमियम पर आप 200000 का जीवन बीमा कवर प्राप्त कर सकते हैं इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि पूरे भारत के नागरिकों को बीमा कवर प्रदान करना है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें